Life (ज़िदगी)
ज़िदगी के कुछ सच आपके सामने ला रहा हु पहली बार.. अगर कोई ग़लती हो जाए तो माफ़ की जिये गा |इस दुनिया में कोई भी शख्स ऐसा नहीं है जो अपने ज़िंदगी से पूरी तरह खुश है | हर कोई अपने तरह तरह के Problems को किसी न किसी तरीके से Face कर ही रहा है ...इस बहति ज़िंदगी में हर कोई किसी न किसी चीज के लिए तरस रहा है |
ज़िदगी में कुछ पाने की कोशिश कर रहा है... कोई करोड़पति होकर भी और ज्यादा पैसा कमाने की कोशिश में है तो, कोई दो वक्त की रोटी पाने में ,कोई नौकरी पाने को तरस रहा है ,कोई नौकरी में प्रोमोशन पाने की कोशिश में लगा हुआ है |
एक तरफ कुछ लोग प्यार कर कर अपने माँ बाप को मना रहे है तो ,कोई उसी माँ बाप की ख़ातिर अपने सच्चे प्यार गला भी तो घोट रहा है ....और तो और दूसरी तरफ जिनके पास सच्ची मोहब्बत नहीं है वो सच्चे प्यार की तलाश में है,तो कोई उसे भुलाने की कोशिश कर रहा है....ज़िंदगी में कुछ Problems ऐसी भी है जो ...नाही दिखाए जा सकते है और नाही बताए |
क्या करना चाहिए ऐसे परिस्थिति में ,क्या किसी को मदत के लिए बुलाना चाहिए ,क्या कोई ऐसा होगा जो सच्चे दिल से हमारी परेशानी को समझ सकता है; उसका निवारण करने में है हमारी सहायता कर सकता है |
सच में कोई अपने ऐसे होते भी है.....जिसे आपकी परेशानी सच में देखि नहीं जाती ,जो सच में इस तरह आपको देख नहीं सकते.....मेरे खयाल से एकमेव ही ऐसे लोग है शायद ओर वो है "अपनी Family और दूसरा एक सच्चा दोस्त"....जिहां दोस्तों ,क्यूँ की कभी कभी हमारे जीवन में कुछ पल ऐसे भी आते है की....जिसकी वजह से आपको इतनी तकलीफ़ हो रही होती है की शायद हमारे अंदर उस एहसास को सहन करने की शक्ति कम होने लगती है और ऐसे में वो शख्स तक हमारा साथ छोड़ देता है जिसे हम ने सबसे करीब माना हो...
जिहां ऐसा भी होता है ,कोई शख्स जिसे आप अपने दिल के बहुत करीब रखते है ,वो तुम्हारी परवाह किए बगैर इस कदर आपको छोड़ कर चला जाता है जैसे आपकी ज़िदगी से उसे कुछ लेना देना न हो,आप जिए या मरे इससे उसको कोई फर्क नहीं पड़ता ,ये उसकी खुदगर्जी समजो या मजबूरी |
ऐसी परिस्थिति में इंसान अकेला हो जाता है,मायूस हो जाता है;और वो अंदर से उदास भी जाता है। लेकिन हमें आगे बढ़ना ज़रूरी है। हमें ऐसे यु बीते पलों से हमारी आज और आने वाली ज़िंदगी को इस प्रकार निराशावादी तरीके से नहीं जीना चाहिए,माना जीवन में कई प्रकार की कठिनाई ज़रूर आती है।
क्या करना चाहिए ऐसे परिस्थिति में ,क्या किसी को मदत के लिए बुलाना चाहिए ,क्या कोई ऐसा होगा जो सच्चे दिल से हमारी परेशानी को समझ सकता है; उसका निवारण करने में है हमारी सहायता कर सकता है |
सच में कोई अपने ऐसे होते भी है.....जिसे आपकी परेशानी सच में देखि नहीं जाती ,जो सच में इस तरह आपको देख नहीं सकते.....मेरे खयाल से एकमेव ही ऐसे लोग है शायद ओर वो है "अपनी Family और दूसरा एक सच्चा दोस्त"....जिहां दोस्तों ,क्यूँ की कभी कभी हमारे जीवन में कुछ पल ऐसे भी आते है की....जिसकी वजह से आपको इतनी तकलीफ़ हो रही होती है की शायद हमारे अंदर उस एहसास को सहन करने की शक्ति कम होने लगती है और ऐसे में वो शख्स तक हमारा साथ छोड़ देता है जिसे हम ने सबसे करीब माना हो...
जिहां ऐसा भी होता है ,कोई शख्स जिसे आप अपने दिल के बहुत करीब रखते है ,वो तुम्हारी परवाह किए बगैर इस कदर आपको छोड़ कर चला जाता है जैसे आपकी ज़िदगी से उसे कुछ लेना देना न हो,आप जिए या मरे इससे उसको कोई फर्क नहीं पड़ता ,ये उसकी खुदगर्जी समजो या मजबूरी |
ऐसी परिस्थिति में इंसान अकेला हो जाता है,मायूस हो जाता है;और वो अंदर से उदास भी जाता है। लेकिन हमें आगे बढ़ना ज़रूरी है। हमें ऐसे यु बीते पलों से हमारी आज और आने वाली ज़िंदगी को इस प्रकार निराशावादी तरीके से नहीं जीना चाहिए,माना जीवन में कई प्रकार की कठिनाई ज़रूर आती है।
यही वो सही वक्त होता है अपने आप में एक जुनून सवार कर उठने का ,कुछ कर दिखने का,क्यों की "जब शेर ज़ख़्मी हो जाता है तभी वो और भी खतरनाक हो जाता है और अपने इरादे में कामयाब होकर ही रहता है" | क्यों की यही वो वक्त है जब आप टूट जाते हो, जब आपके दिल में एक चिंगारी सी भड़क उठती है,उस चिंगारी को ऐसे ही आग बनाकर ऐसी सफलता हासिल हो सकती है जो आपने कभी सपने में भी नहीं सोची होगी ।
वो सारी चीज़े जो आपको इतनी हद तक Depressed कर रही थी चाहे वो Family Problem हो या माँ बाप का सपना, Business में Loss या आपके प्यार का चले जाना ,आपको बस दुगने मेहनत की ज़रुरत है,चाहे आप कितने भी Motivational Speech देखो ,कहानी पढ़ो, कुछ फायदा नहीं जब तक आप न चाहो , क्यों की आपको कोई तब तक हरा नहीं सकता जब तक तुम अपने आप से न हार जाओ |
आपके ज़िदगी में जिस भी वजह से आपने बहुत सी Problems को झेला है उसे इस कदर पाने में जुट जाओ की आप को ये याद भी नहीं रहना चाहिए की आप इसकी वजह से आपके जिंदगी कुछ पलो के लिए अंधेरे में गुजार रहे थे....उसके लिए तरस गए थे ,जिसकी वजह से आपकी ज़िंदगी में Depression आया था जिसे.....देखना नाही आपको मंज़ूर था और नाही आपकी ज़िंदगी को.....तो आज से ही ये तय कर लो इसके पहले जो भी Problems जिस वजह से भी आयी हो वो फिर से नहीं आएगी |
हर इंसान का कोई न कोई Ideal होता है, बस उसे दिमाग में रखकर मेहनत करने में,पसीना बहाने में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए और अगर ज़िंदगी में उन की तरह बनाना है तो Failure भी आएँगे....उन्होने भी उनका मुकाम हासिल करते समय बहुत सी Failure का डट कर सामना किया ही होगा तभी तो उन्होंने आज वो आज उस मुकाम पर बैठे है | पर याद रहे आपका Ideal एक ऐसा इंसान होना चाहिए जिसने उसका अपना Empire अपने बलबूते पर,अपने मेहनत से बनाया हो |
उनके जैसा बनते वक्त आपको ज़िदगी में कोई भी असफलता अगर आती है तो आने दो ,क्यों की इंसान चुनोतियो से ही तो सीखता है |
आपके ज़िदगी में जिस भी वजह से आपने बहुत सी Problems को झेला है उसे इस कदर पाने में जुट जाओ की आप को ये याद भी नहीं रहना चाहिए की आप इसकी वजह से आपके जिंदगी कुछ पलो के लिए अंधेरे में गुजार रहे थे....उसके लिए तरस गए थे ,जिसकी वजह से आपकी ज़िंदगी में Depression आया था जिसे.....देखना नाही आपको मंज़ूर था और नाही आपकी ज़िंदगी को.....तो आज से ही ये तय कर लो इसके पहले जो भी Problems जिस वजह से भी आयी हो वो फिर से नहीं आएगी |
हर इंसान का कोई न कोई Ideal होता है, बस उसे दिमाग में रखकर मेहनत करने में,पसीना बहाने में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए और अगर ज़िंदगी में उन की तरह बनाना है तो Failure भी आएँगे....उन्होने भी उनका मुकाम हासिल करते समय बहुत सी Failure का डट कर सामना किया ही होगा तभी तो उन्होंने आज वो आज उस मुकाम पर बैठे है | पर याद रहे आपका Ideal एक ऐसा इंसान होना चाहिए जिसने उसका अपना Empire अपने बलबूते पर,अपने मेहनत से बनाया हो |
उनके जैसा बनते वक्त आपको ज़िदगी में कोई भी असफलता अगर आती है तो आने दो ,क्यों की इंसान चुनोतियो से ही तो सीखता है |
एक महान इंसान ने बहुत खूबसूरत तरीके से प्रभावशाली बात कही है, Life always give you other chance and its called tomorrow.|
THANK YOU VERY MUCH.
This is my first blog.for the first time i have put some words on page with my hands bringing in the filling mind that has come in heart.

विलियम्स शेक्सपियर ने कहा था कि जिंदगी एक रंगमंच है और हम लोग इस रंगमंच के कलाकार | सभी लोग जीवन को अपने- अपने नज़रिये से देखते है| कोई कहता है जीवन एक खेल है ,कोई कहता है जीवन ईश्वर का दिया हुआ उपहार है,कोई कहता है जीवन एक यात्रा है, कोई कहता है जीवन एक दौड़ है.जीवन चाहे जैसा भी हो बस उसे हस कर और हर मुसीबतों को हरा कर जिंदगी पर विजय हासिल करना ही जीवन है।
THANK YOU VERY MUCH.
This is my first blog.for the first time i have put some words on page with my hands bringing in the filling mind that has come in heart.
2 टिप्पणियाँ
Truth of everybody's life but it's time to wake up and start again. Akshay sir I wish you will always guide us with your new blogs.👍👍
जवाब देंहटाएंSure and thanks to support me
हटाएंJust Try To Write Few Words So Thats The Writer Get Recognise Their Writing Strength