Yaade'n ( यादें )

दोस्तों आज मैं मेरे Article के माध्यम से एक ऐसे विषय पर लिख रहा हु,जो हर इंसान के अपनी अपनी जिंदगी में कुछ गुज़रे हुये किस्सों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,जिन्हे हम अपने साथ लिए ज़िंदगी में आगे बढते है |
दरअसल ये हमारे ज़िंदगी का वो हिस्सा होता है जिसे हम आँखों से देख तो नहीं सकते,बस उसे वहा से महसूस कर सकते हैं,जहाँ हमने हमारे दिल ओ दिमाग में उसकी थोड़ी जगह बना रखी है,और जिंदगी के उसी हिस्से को शायद हम "यादें" कहते है |
जी हाँ दोस्तों आज के मेरे Article का का विषय है "यादें" |
दोस्तों आपको पता है कैसी होती है यादें,किसी को याद करना क्या होता है,और तो और क्या होता है,किसी के साथ बिताए हुए लमहो को याद करके अपनी पूरी जिंदगी कुछ इस प्रकार बिताना,जैसे वो हमेशा हमारे साथ हो ।
पर हकीक़त में उसके साथ ना होने से हमारा दिल क्या महसूस होता है इसका जवाब तो बस हमारे दिल को ही पता ,किसी के ना होने से दिल को क्या तकलीफ़ होती है ये शायद ही हम लफ्जों में बया ना कर पाये |
यादें तो एक मिठाई के डिब्बे की तरह होती है,एक बार अगर खुल जाये तो सिर्फ एक टुकड़ा नहीं खा पाओंगे |
एक यादें ऐसी होती है जिसे हमारी गुज़री जिंदगी में गुज़रे लमहो को याद करने पर,हमारे चेहरे पर ग़म के काले बादल छा जाते है,तो दूसरी तरफ कुछ यादें ऐसी भी होती है,जिनके बीते हुए लमहे हमारी चेहरे पर ख़ुशी का मंजर बीछा जाता है |
यहाँ हर इंसान अपने साथ अपनी तरह तरह की यादें लिए जी रहा है,जो हमें हमारे गुज़रे हुए अच्छे और बुरे वक्त से रूबरू कराती है |
कोई अपने बचपन में किये हुए शरारतों 😉 को याद करता है,तो कोई जिंदगी में कुछ बनने के मुश्किल👀 सफर को याद करता है | कोई गुज़रे हुए बुरे हालातों को याद करता है,तो कोई बुरे वक्त को हराकर जिंदगी पर जीत हासिल करने की यादों में डूब जाता है |
कोई उस शख्स को याद करता है जिसके जिंदगी में आते ही उसके जीवन में किस प्रकार का परिवर्तन हुआ,उसके साथ बिताए हुए हर वो छोटे बडे लमहे याद आते है जिसकी कीमत भला कोई तय कर सकता है,जो हमारे लिए जिंदगी की सबसे बड़ी ख़ुशी थी,मानो जैसे उस शख़्स के साथ होने से जीवन में ओर ज्यादा ख़ुशियों की हमें उम्मीद ही ना हो।
जब किसी के होने से आपकी जिंदगी बदल सकती है तो,उसके छोड़कर चले जाने के बाद भी तो जिंदगी को बदला जा सकता है | किसी के चले जाने से जिंदगी ख़त्म तो नहीं होतीं |
दोस्तों जीवन तो एक परिवर्तन है,जिसे हमें समय समय पर परिवर्तित करना चाहिए | जीवन में परिवर्तन लाने से शायद हमें जीवन के असली मायने समझ आते है |

दोस्तों आज मैं मेरे Article के माध्यम से एक ऐसे विषय पर लिख रहा हु,जो हर इंसान के अपनी अपनी जिंदगी में कुछ गुज़रे हुये किस्सों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,जिन्हे हम अपने साथ लिए ज़िंदगी में आगे बढते है |
दरअसल ये हमारे ज़िंदगी का वो हिस्सा होता है जिसे हम आँखों से देख तो नहीं सकते,बस उसे वहा से महसूस कर सकते हैं,जहाँ हमने हमारे दिल ओ दिमाग में उसकी थोड़ी जगह बना रखी है,और जिंदगी के उसी हिस्से को शायद हम "यादें" कहते है |
जी हाँ दोस्तों आज के मेरे Article का का विषय है "यादें" |
दोस्तों ये वो बिताए हुए लमहे होते है जो हमारे दिल और दिमाग के कोने में कुछ इस तरह अपनी जगह बना जाते है जिसे हम चाह कर भी मिटा नहीं सकते,यादों की दुनिया में जीने का एक अलग ही आनंद होता है|
बहुत खूबसूरत होती है ये यादों की दुनिया जिसका अनुभव हम सभी ने कभी ना कभी किसी रूप में किया ही होता है...और इसी दुनिया को एक दिन पीछे छोड़कर उसकी यादें अपने साथ लिए जिंदगी में हम आगे बढ़ जाते है |
बहुत खूबसूरत होती है ये यादों की दुनिया जिसका अनुभव हम सभी ने कभी ना कभी किसी रूप में किया ही होता है...और इसी दुनिया को एक दिन पीछे छोड़कर उसकी यादें अपने साथ लिए जिंदगी में हम आगे बढ़ जाते है |
दोस्तों आपको पता है कैसी होती है यादें,किसी को याद करना क्या होता है,और तो और क्या होता है,किसी के साथ बिताए हुए लमहो को याद करके अपनी पूरी जिंदगी कुछ इस प्रकार बिताना,जैसे वो हमेशा हमारे साथ हो ।
पर हकीक़त में उसके साथ ना होने से हमारा दिल क्या महसूस होता है इसका जवाब तो बस हमारे दिल को ही पता ,किसी के ना होने से दिल को क्या तकलीफ़ होती है ये शायद ही हम लफ्जों में बया ना कर पाये |
यादें तो एक मिठाई के डिब्बे की तरह होती है,एक बार अगर खुल जाये तो सिर्फ एक टुकड़ा नहीं खा पाओंगे |
एक यादें ऐसी होती है जिसे हमारी गुज़री जिंदगी में गुज़रे लमहो को याद करने पर,हमारे चेहरे पर ग़म के काले बादल छा जाते है,तो दूसरी तरफ कुछ यादें ऐसी भी होती है,जिनके बीते हुए लमहे हमारी चेहरे पर ख़ुशी का मंजर बीछा जाता है |
यहाँ हर इंसान अपने साथ अपनी तरह तरह की यादें लिए जी रहा है,जो हमें हमारे गुज़रे हुए अच्छे और बुरे वक्त से रूबरू कराती है |
कोई अपने बचपन में किये हुए शरारतों 😉 को याद करता है,तो कोई जिंदगी में कुछ बनने के मुश्किल👀 सफर को याद करता है | कोई गुज़रे हुए बुरे हालातों को याद करता है,तो कोई बुरे वक्त को हराकर जिंदगी पर जीत हासिल करने की यादों में डूब जाता है |
कोई उस शख्स को याद करता है जिसके जिंदगी में आते ही उसके जीवन में किस प्रकार का परिवर्तन हुआ,उसके साथ बिताए हुए हर वो छोटे बडे लमहे याद आते है जिसकी कीमत भला कोई तय कर सकता है,जो हमारे लिए जिंदगी की सबसे बड़ी ख़ुशी थी,मानो जैसे उस शख़्स के साथ होने से जीवन में ओर ज्यादा ख़ुशियों की हमें उम्मीद ही ना हो।
किसी इंसान के जिंदगी में होने से मायूसी भरी जिंदगी ऎसे खूबसूरत सी बन जाती है,मानो हमने जीते जी ही स्वर्ग का अनुभव कर लिया हो.. और जब कोई अपना हमें छोड़कर चला जाये,जो हमारे दिल के बेहद करीब हो,तो हम उसकी याद में तनहा होकर तिनके की तरह बिखर जाता है मानो जैसे जिंदगी ने हमसे सारी खुशियाँ ही छीन ली हों |
किसी को उदास होने का शौक तो नहीं होता,पर जब किसी की याद आती है तो उदासी बिन बुलाये चेहरे पर आ जाती है,वैसे कुछ यादें तकलीफ तो देती है मगर कुछ यादों से कभी कभी दिल को सुकून भी मिल ही जाता है।
जब किसी के होने से आपकी जिंदगी बदल सकती है तो,उसके छोड़कर चले जाने के बाद भी तो जिंदगी को बदला जा सकता है | किसी के चले जाने से जिंदगी ख़त्म तो नहीं होतीं |
दोस्तों जीवन तो एक परिवर्तन है,जिसे हमें समय समय पर परिवर्तित करना चाहिए | जीवन में परिवर्तन लाने से शायद हमें जीवन के असली मायने समझ आते है |
हमें हमारे जीवन को किसी की यादों में नहीं,बल्की उन खूबसूरत यादों को अपने साथ समेटे हुये अपने जीवन को सही राह दिखाकर अपनी मंजिल की ओर ख़ुशी से आगे बढ़ाना चाहिए क्युकी इसका नाम तो जिंदगी है |
दोस्तों एक कविता लिख रहा हु,इस कविता का अर्थ हर इंसान से जुड़ा है |
ये जो गेहेरे सन्नाटे है,वक्त ने सभी को ही बांटे है |
थोड़ा गम है सबका किस्सा,थोड़ी धूप है सबका हिस्सा |
आँख तेरी बेकार ही नम है,हर पल इक नया मौसम है |
क्यू तू ऐसे पल खोता है,दिल आखिर तू क्यों रोता है |
THANK YOU
दोस्तों एक कविता लिख रहा हु,इस कविता का अर्थ हर इंसान से जुड़ा है |
ये जो गेहेरे सन्नाटे है,वक्त ने सभी को ही बांटे है |
थोड़ा गम है सबका किस्सा,थोड़ी धूप है सबका हिस्सा |
आँख तेरी बेकार ही नम है,हर पल इक नया मौसम है |
क्यू तू ऐसे पल खोता है,दिल आखिर तू क्यों रोता है |
THANK YOU
0 टिप्पणियाँ
Just Try To Write Few Words So Thats The Writer Get Recognise Their Writing Strength