Lockdown || Lockdown || Lockdown 

मुझे बाहर जाना है 😭 ये तो हर किसी के दिल में आ रहा होगा;क्यूँ की यार हद हो गयी है Lockdown की भी,कोई इंसान कैसे इतने ज्यादा समय अपने घर पर बिता सकता है। आज लगभग 4 महीने हो गए Lockdown को मगर अभी तक इस Covid-19 का Vaccin तैयार नहीं हो पायी है।  
मगर Scientist अपना काम बखूबी निभा रहे है ;हमारे देश की सरकार,पुलिस कर्मचारी,डॉक्टर्स,नर्सेस,साफ सफाई कर्मचारी भी अपना पूरा सहयोग दे रहे है और हम सभी लोग इसमें उनकी सहायता कर रहे है। 

 हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया बेहद खतरनाक Virus ने अपना भयंकर रूप दिखाया है ;जिसके चलते पूरी दुनिया को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसी को अपने घर पहुंचने में बहुत सी दिक़्क़तों का सामना तक करना पड़ा;किसी को जाने के लिए सही ढंग से गाड़ी नहीं मील पाई तो किसी को अपने Family से मिलना तक नसीब नहीं हुआ;इसी चलते व्यापारियों को भी अपना काम बंद करना पड़ा,जिसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है और तो और सभी लोगो का घर से बाहर पड़ना तक मुश्किल हो गया है। 

सभी लोग घर में बैठे बैठे बहुत बोर हो गये और ये होना भी जायज़ है ;क्यूँ हम सभी को कुछ न कुछ करने  आदत हो गयी है इसी;इसीलिए हमारे लिए लगातार घर पर रहना भी किसी मुसीबत से काम नहीं है और युवा पीढ़ी के लिए ये तो नामुमकिन सी बात हो गयी है,लेकिन Internet और Smart Mobile Device ने बहुत हद तक हमारी Boringness कम कर दी है;क्यूँ की हम सभी लोग Mobile या Laptop का Use करके 24 घंटे इंटरनेट के जरिए  खुद को Entertainment करते रहते है। 

Mobile या Laptop पर Moveis देखना,Chatting करना,Social Media पर बहुत सारा वक्त गुजरना और कोई कोई तो पूरा दिन बस Game खेलने मे ही बिताते है। यार मुझे तो ये गेम कुछ समझ ही नहीं आता पता नहीं लोग कैसे खेलते है। मगर ये सारी चीजें हमारा वक्त पीछे छोड़ कर हमे बस कुछ वक्त के लिए हमारा Timepass ज़रुर करते है;क्यूँ की वक्त बीत जाता है और खर्च हम होते है; इसीलिए इस वक्त हमें कुछ न कुछ सीखने के लिए सदुपयोग करना चाहिए।

दरअसल हमें आज का इस समय को उस काम के लिए लगाना चाहिये जो की समय के न होने या समय की कमी होने की वजह हम वो काम कर नहीं पा रहे थे। अब तो हमारे पास समय ही समय है तो क्यूँ ना वो काम करना शुरू करे जिसे करने में हम हमेशा बोला करते थे "यार समय ही नहीं है मेरे पास "।

हम हमारे इस बेहद कीमती समय को और कीमती बना सकते है और किस प्रकार इसका सदुपयोग कर सकते है इसके बारे में आप सभी को बताने की कोशिश करूँगा; जो की शायद हमारे लिए फ़ायदेमंद हो सकता है। कुछ नया सीखने की कोशिश जो की जीवन भर हमारे काम आएँगी आपका ध्यान भी एक जगह लगा रहेगा,मन शांत रहेगा और क्या पता आप से आप के आस पास के लोगो भी प्रेरणा मिले।

Malcolm Gladwell ने अपनी किताब Outliers में उस समय के बारे मे बताया है;जो एक Beginner को अच्छा Performer बनाने में लगता है। जैसे हम कोई Co. या अपने Job पर 8-12 घंटे काम करते है ठीक वैसे ही अगर हम 8-12 घंटे Practice करने से ज़ीरो Level से अपने Expert या उपयोगी Level तक सिख सकते है। 
Expert Level का मतलब है;जो समय हम ने कुछ सीखने और उस में माहिर होने में लगाया है;भविष्य में उसका हमें बहुत अच्छा फायदा या Return मील सकता है।

दुनिया के सबसे बड़े जिसे Share Marke का Godfather कहा जाता है;वो हमेशा कहते है की "वो कोई बहुत बड़े Intelligent नहीं है,लेकिन उन्होंने वो कला सीखने में समय बिताया है,जिसकी Market में सबसे ज्यादा कीमत है।

lockdown me kya sikhe
lockdown me kya sikhe

Learn of Art the Learning:  सबसे खास और महत्वपूर्ण कला है जो की जिंदगी भर हम सभी के काम आएगी वो है कला को सीखना...क्यूँ की कला एक ऐसी चीज है जो कभी नहीं मरती। अगर आप जानते हो आपका दिमाग किस प्रकार नई नई चीजों को जल्द Observe करता है और उस Observation को आप कैसे इस्तेमाल करते है तो आप बहुत सी कलाएं सिख सकते हो।अगर आपको 2 चीजें आती है की...आपको ये पता लगाना आता है की आपको क्या नहीं आता.. या कोन सी ऐसी चीज है;जिसमे आप को कठिनाई आती है और उस चीज को सीखने के बाद आप कभी भी अटकेंगे नहीं। 

इसीलिए आज भी बड़े बड़े Success लोग नई नई कला सीखने मे आज भी कुछ समय बिताते है.. तो आप भी अपने घर बैठे अपने Smartphone या Laptop की मदत से Online नए Courses या Skills सीख सकते हो। 


Storytelling: हर किसी को अपने अपने बचपन में सुने हुए क़िस्से तो ज़रूर याद होंगे...क्यूँ की इंसान कहानी से बहुत जल्दी Connect हो जाता है;उनकी कही हुई मार्मिक बातें और उनसे मिली सीख को याद रखता है और कुछ बातें तो हमारे दिमाग में उतर कर दिल में बस जाती है। इस सृष्टि में हर संस्कृति तरह तरह की कथाएं ना जाने कब से चली आ रही है। 

अगर आप एक अच्छे Leader या Business Person बनना चाहते हो,अपने Team को ,Family को Friends को Inspire करने के लिए और उनको मानने के लिए...आपको कहानी सुनाने आना चाहिए, क्यूँ की ये कला हमेशा से Leaders के पास रही है और आगे भी लंबे समय तक काम आती रहेगी। 

दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह जिसकी वजह से दूसरा विश्वयुद्ध हुआ था.. उसमे सबसे बड़ी खूबी ये थी की,वो हजारों लाखों लोगों को अपनी बात करने की कला से प्रभावित कर सकता था।  

इस कला को आप घर में रहकर सीख सकते है...सबसे पहले TED Talk देखिये Clues to a great Story आप Skill share पर जाकर Free Courses भी कर सकते है। 

Writing:   अब इसी Skill को आप अपने लफ्जों के जरिये Writing के माध्यम से दुनिया सामने पेश करना सीखो। दरअसल मैंने कभी नहीं सोचा था की,मैं कभी 1000 शब्द लिखूंगा...लेकिन जब से लिखना शुरू किया है ;ये मेरे Personal और Professional जीवन में बहुत काम आती है..क्यूँ की अब मेरे पास गहराई से सोचने के लिए और प्लान बनाने के लिए Pen और Paper ये एक अच्छे मित्र है। 

अच्छी Writing Skill हर Profession में काम आती है। आपका हर Text, हर Whatsapp Message,हर Reply एक कहानी बताता है..एक Impression छोड़ता है। आपकी ये Skill लोगो में समन्वय (Coordination) बनाता है जिससे कठिन बात भी आसानी से समझ आ जाती है।

आप अपनी Writing Skill को Blog पर लिख कर Post कर सकते है या Medium पे जाकर वहाँ भी लिख कर लोगो तक पहुंचा सकते हो। दरअसल लोग पढ़ने वाले है ;इसीलिए आपको अच्छा लिखना होगा और इसी कारण आपके दिमाग को भी इससे एक अच्छी चालना मिलेगी। 

Blog Or Article कैसे लिखे Writing को Professional Way में लोगों तक कैसे पहुँचाए ये बारीकी से जानने के लिए आप मेरे Article Website को Visit करिए,उसे Read करें और आप Writing के Tips भी ले सकते है।     

Negotiation & Conflict Resolution: यहाँ  इस Skill का मतलब मोल भाव करना नहीं है बल्कि ऐसी स्थिति बनाना जिससे आपका और दूसरे लोगो का भला हो तभी Relation और Business बना रहेगा क्यूँ की किसी भी Relation या Business का मज़ा  तभी आता है जब वो लंबे समय तक चले।  अगर आप काफी समय से Job का रहे हो तो ये  Skill आपके बहुत काम आएगी,साथ ही मे आपके पैसे बचाने में भी आपकी मदत करेगी। 

ये भी Skill आप Yale University ये Course Free मे Provide कर रही है आप  Online तरीके से घर बैठे इसे सिख सकते है साथ ही इस Topic को TED Talk पर भी देख सकते है की, जब  हम Negotiate करते है;तो हमारे दिमाग में क्या चलता है। 


English For Knowledge: मेरे खयाल से English बोलना उतना Important नहीं है जितना की English समझना है क्यूँ की आज काम की चीजें Professional और Global Content English में ज्यादा है। किसी भी भाषा को सीखने के लिए ज़रूरी है एकाग्रता।आप यही नहीं बल्कि अन्य भाषाएँ भी अपने Smartphone और Internet के द्वारा घर बैठे बैठे सीख सकते है। 

वैसे तो भाषाएँ हम हमारे ज़रूरत के अनुसार सीखना पसंद करते है लेकिन नई भाषाएँ सीखना भी अच्छी Art है पता नहीं कब ज़रुरत पड़ जाएं। 

Online Earning: वैसे तो अभी हम फ़िलहाल बड़ी बड़ी Compny में Job करने में रूचि रखते है या अपने आप को Standard मानने लगते है; लेकिन देखे तो...लोक संख्या और Educated लोग बहुत बढ़ रहे है और इसी के कारण Job पाने में थोड़ी बहुत परेशानी हो रही है..वैसे शिक्षा हासिल करना बहुत ज़रूरी है। 

लेकिन अगर देखा जाएं तो आजकल बड़ी बड़ी Company अपना Business Online द्वारा ही बढ़ा रही है;क्यूँ की आजकल तो Online का जमाना है। हर इंसान अपने घर बैठे बैठे Shopping करना पसंद कर रहा है. आप कही पर भी रहकर सिर्फ अपने Mobile और Internet के माध्यम से अपने Business को लोगो तक पहुँचा सकते हो,Product Sale कर सकते है और अच्छी ख़ासी Earning भी कर सकते है। 

वैसे भी आने वाले दौर में सारा काम Online Internet के जरिये ही शुरू होने वाला है। घर बैठे बैठे YouTube पर Online  Earning के बहुत से Video आपको मील जाएंगे जिससे आप Monthly हजारों,लाखों की कमाई कर सकते है। 

आप अपने Mobile से  Click किए हुए Photos Sale करके Income Generate कर सकते है, अच्छे अच्छे Article या Blog के जरिये पैसे कमा सकते है ; यहाँ तक अपनी Voice को बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते है।                                                   

वैसे अपने Mobile और Internet से ओर भी कई सारी Skills आप सीखते है; जैसे Dancing या कोई Musical Instrument  बजाना, अच्छी Cooking करना और भी बहुत सी चीजें है सीखने के लिए। लेकिन मैंने जो आपको Skills के बारे थोड़ी बहुत जानकारी देने की कोशिश की है वो आपको आजीवन काम आ सकती है। 

अभी काफी हद तक Unlock की प्रक्रिया जारी कर दी है,लेकिन फिर भी हमें हमारे घर पर ही रहना है जब तक की पूरी तरह से अपना जीवन पहले जैसा बिताने  अनुमति ना मिले।