"AMITY"
क्या आपको इस "TITLE" का अर्थ पता है | दोस्तों इसका अर्थ बहुत ही सुंदर और प्यारा है ,और ये सुंदरता हर किसी के ज़िदगी में होती है | दोस्तों इसका खूबसूरत अर्थ है "मित्रता" ,"दोस्ती" और ये दो लफ्ज जीवन के कुछ मायनो में बहोत काम आते है
दोस्तों फिर से आपका स्वागत करता हूँ| मेरे इस छोटे से BLOG में जिसे आप ने बड़ा दिल रखकर इसे पढ़कर मेरा साहस बढ़ाया,इसके लिए आप सभी खूबसूरत लोगों का धन्यवाद करते हुए आपके सामने लेकर आया हु एक ऐसे इंसान को ,एक ऐसे रिश्ते को... जो हर किसी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण जगह बना चुकी है |
जिसके ना होने से आपको फर्क पड़ता है | ये वो शख्स है जो आपके हर दुःख और सुख एक तलब की तरह चाहिए होता है ,वो है मित्र ,दोस्त ,यार | तो आई ये देखते है की क्या होती है मित्रता,क्या होता है एक सच्चा परम मित्र |
परम मित्र ,इसका अर्थ क्या है | दोस्तों "परम मित्र " का अर्थ होता है सबसे क़रीबी,सबसे प्यारा,सबसे अच्छा और सबसे सच्चा दोस्त | वैसे तो हर किसी के जीवन में कई सारे दोस्त होते है,जो मेहफिल जमाते है,गप्पे मारते है,कही घूमने जाते है.. . मगर एक दोस्त ऐसा भी होता है ज़िंदगी में जिसके बगैर आप मेहफिल में होकर भी अकेला मेहसुस करते है।
बाकी दोस्तों के साथ आप गप्पे तो लड़ा रहे है मगर आपका दिल अभी भी नजरो में उतर कर किसी के आने का इंतजार कर रहा हो... जिसके आते ही आपके चेहरे का रंग बदलकर चेहरे पर खुश नुमा रंग चढ़ जाता है और आप को ये एहसास होता है की अब आप असली मायने मे मेहफिल में हाज़िर है और उस इंसान का मेहफिल में होने ना होने से आपको फर्क पड़ता है.
कुछ दोस्त तो ऐसे भी होते है जहाँ औरो की मेहफिल में जिसने भी आपका मज़ाक उड़ाया हो,उस मेहफिल से आपको उठाकर ले जाकर पलट को उस मेहफिल की तरफ कभी देखा नहीं वो होता है सच्चा दोस्त |

जिसके बगैर आपका घर के बाहर निकलने का तक मन ना करे, जो हर वक्त हर पल आपके साथ हो | आपको ये एहसास हो आप जहाँ भी रहो ,जैसे भी रहो बस आपके साथ... वो इंसान रहे जिसके आप के साथ होने से आपका एकेलापन पूरी तरह से दूर हो जाये और मेरे खयाल से इसे ही "परम मित्र कहते है" |
परम मित्र ऐसा शख्स है.. जिसके साथ होने से आपको किसी ओर की ज़रुरत नहीं पड़ती | चाहे आप जहाँ भी हो जिस हालत में भी हो बस उसका साथ ही आपके लिए काफी है... केहेते है सबसे क़रीबी रिश्ता दिल का होता है और दूसरा खून का |
पर दोस्ती तो एक ऐसा रिश्ता है जो खून का तो नहीं होता मगर जब बन जाए तो साला खून के रिश्ते को भी मात दे | ये वो रंग होता है जो ज़िंदगी में आकर कुछ इस तरह ज़िंदगी आनंद से भरे रंगो से भर जाता है की उसके सामने हर रिश्ते का रंग फीका ही लगता है | दोस्त तो ज़िंदगी का वो फूल होता" जिसे आप छोड़ भी नहीं सकते और तोड़ भी नहीं सकते"
दोस्ती कुछ इस कदर होती है.. जो अमीरी, गरीबी,जात और औकात की मोह ताज नहीं होती | ये तो वो एहसास है,जो दिल को सुकून और चेहरे पर हंसी देता है....प्यार का क्या है वो तो दिल से करते है पर उस दिल को सहारा देने वाला दोस्त ही तो होता है |
दोस्ती कुछ इस कदर होती है.. जो अमीरी, गरीबी,जात और औकात की मोह ताज नहीं होती | ये तो वो एहसास है,जो दिल को सुकून और चेहरे पर हंसी देता है....प्यार का क्या है वो तो दिल से करते है पर उस दिल को सहारा देने वाला दोस्त ही तो होता है |
ये जीवन की वो ड़ोर है जिसे आप कितना भी भला बुरा कहो इसका असर सिर्फ उस वक्त तक ही सीमित रहता है चाहें कितना भी झगड़ा हो बस एक छोटी सी SMILE ही काफी होती है सारे गिले शिकवों को मिटाने के लिए |
कुछ दोस्त ऐसे भी होते है जिनसे कितने भी प्यार से बात करो पर ये साला गाली से मानते है और तो और कुछ दोस्त घड़ी की सुई यों की तरह होते है.....जो कही पर भी हो जब किसी के 12 बजाने हो तो चुटकी बजाते ही आ जाता है |
परम मित्र ऐसा होता है जो अपने दोस्त के दुःख में बिन बुलाएं पहुंच जाता है.. और ख़ुशी के पलों में ज़बरदस्ती शामिल हो जाता है क्युकी कभी कभी रिश्तेदार भी बुरे वक्त में साथ देने लिए 100 बार सोचेंगे, मगर एक सच्चा दोस्त ही बिना किसी चीज की परवाह किए असली रिश्ता निभा कर दोस्त की ज़िदगी के दुखद लमहो के आड़े आकर उन दुःखो में कुछ इस तरह साथ देता है जो शायद खून का रिश्ता भी न दे |
कुछ लोग ऐसे दोस्ती के सामने दिल का रिश्ता....जिसे लोग प्यार कहते है उसे अहमियत देते है ,पर जब दिल टूटता है और उसी दिल में दर्द का सैलाब मचल उठने पर... उसी दोस्त को याद करते है क्युकी एक सच्चा दोस्त ही ऐसा शख्स होता है... जिससे आप अपने दिल कि सारी बाते,सारा दिल का दर्द आँखो में भरकर उसके कंधो पर सर रखकर ,गले लगकर आप अपने दिल में दबाएं हुए सारे दर्द और तकलीफ़ को उसके सामने रख सकते है |
दोस्तों आप सभी के ज़िदगी में भी एक दोस्त तो ऐसा होता ही है, जिसे आप कभी भी खोना नहीं चाहोगे | यु तो मेरे पास भी बहुत से दोस्त है पर... दोस्तों में सबसे ऊंचा दर्जा एक ही इंसान का है | ऐसा ही आप की ज़िंदगी में भी होगा एक "परम मित्र" |
एक सच्चा दोस्त तो कुछ इस तरह होता है... जिसको अपने ज़िदगी के साथ साथ अपने दोस्त के उज्वल भविष्य की भी चिंता रहती है | जो ज़िदगी के हर रास्तों पर आपको प्रोस्ताहन करता है, असली मायने मे वही होता है सच्चा मित्र, जो आपकी फ़िक्र करे, हर वक्त आपको ज़िदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे वो होता है सच्चा मित्र |
जिसकी खुद की ज़िदगी में जितने भी तूफान आयें या आप की ज़िंदगी में. . . मगर वो इंसान कभी नहीं बदलता चाहे उसने ज़िदगी में हर वो मुक़ाम हासिल किया हो,जिसको पूरा करने के लिए आपको कुछ पल लिए Ignore किया हो और उसी सपनों के समंदर को पार कर कर... जब वो एक कामयाब इंसान बनकर, हर सफलता को हासिल करके एक बड़ा आदमी बनने के बाद भी आपके पास आकर आपको गले से लगाकर कहे "कैसा है यार, तेरी बहुत याद आई" वो होता है दोस्त |
एक सच्चा परम मित्र तो वो होता है....जो आपके हर सुख में "आज की पार्टी मेरी तरफ से " और दुःख में कहे " फ़िक्र क्यों करता है मैं हुं ना वही हो सकता है एक "सच्चा दोस्त "वो होता है परम मित्र " |
कुछ दोस्त ऐसे भी होते है जिनसे कितने भी प्यार से बात करो पर ये साला गाली से मानते है और तो और कुछ दोस्त घड़ी की सुई यों की तरह होते है.....जो कही पर भी हो जब किसी के 12 बजाने हो तो चुटकी बजाते ही आ जाता है |
परम मित्र ऐसा होता है जो अपने दोस्त के दुःख में बिन बुलाएं पहुंच जाता है.. और ख़ुशी के पलों में ज़बरदस्ती शामिल हो जाता है क्युकी कभी कभी रिश्तेदार भी बुरे वक्त में साथ देने लिए 100 बार सोचेंगे, मगर एक सच्चा दोस्त ही बिना किसी चीज की परवाह किए असली रिश्ता निभा कर दोस्त की ज़िदगी के दुखद लमहो के आड़े आकर उन दुःखो में कुछ इस तरह साथ देता है जो शायद खून का रिश्ता भी न दे |
कुछ लोग ऐसे दोस्ती के सामने दिल का रिश्ता....जिसे लोग प्यार कहते है उसे अहमियत देते है ,पर जब दिल टूटता है और उसी दिल में दर्द का सैलाब मचल उठने पर... उसी दोस्त को याद करते है क्युकी एक सच्चा दोस्त ही ऐसा शख्स होता है... जिससे आप अपने दिल कि सारी बाते,सारा दिल का दर्द आँखो में भरकर उसके कंधो पर सर रखकर ,गले लगकर आप अपने दिल में दबाएं हुए सारे दर्द और तकलीफ़ को उसके सामने रख सकते है |
दोस्तों आप सभी के ज़िदगी में भी एक दोस्त तो ऐसा होता ही है, जिसे आप कभी भी खोना नहीं चाहोगे | यु तो मेरे पास भी बहुत से दोस्त है पर... दोस्तों में सबसे ऊंचा दर्जा एक ही इंसान का है | ऐसा ही आप की ज़िंदगी में भी होगा एक "परम मित्र" |
एक सच्चा दोस्त तो कुछ इस तरह होता है... जिसको अपने ज़िदगी के साथ साथ अपने दोस्त के उज्वल भविष्य की भी चिंता रहती है | जो ज़िदगी के हर रास्तों पर आपको प्रोस्ताहन करता है, असली मायने मे वही होता है सच्चा मित्र, जो आपकी फ़िक्र करे, हर वक्त आपको ज़िदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे वो होता है सच्चा मित्र |
जिसकी खुद की ज़िदगी में जितने भी तूफान आयें या आप की ज़िंदगी में. . . मगर वो इंसान कभी नहीं बदलता चाहे उसने ज़िदगी में हर वो मुक़ाम हासिल किया हो,जिसको पूरा करने के लिए आपको कुछ पल लिए Ignore किया हो और उसी सपनों के समंदर को पार कर कर... जब वो एक कामयाब इंसान बनकर, हर सफलता को हासिल करके एक बड़ा आदमी बनने के बाद भी आपके पास आकर आपको गले से लगाकर कहे "कैसा है यार, तेरी बहुत याद आई" वो होता है दोस्त |
एक सच्चा परम मित्र तो वो होता है....जो आपके हर सुख में "आज की पार्टी मेरी तरफ से " और दुःख में कहे " फ़िक्र क्यों करता है मैं हुं ना वही हो सकता है एक "सच्चा दोस्त "वो होता है परम मित्र " |
क्या आपको पता है "प्यार" और "दोस्ती" में फर्क होता है | "प्यार" Gold की तरह होता है, जिसमे कुछ चीजों का मिश्रण होता है,जो कभी पिघल कर अपना नक्शा बदल सकता है पर "दोस्त" तो Diamond की तरह होता है जिसका Cut,Clarity,Color कोई भी हो पर उसकी Value हमेशा सबसे ऊपर होती है, जो नहीं कभी "टूटता" है और ना ही कभी "बदलता""वो होता है परम मित्र "है |
एक शायरी दोस्त के लिए | |
खुशबू दोस्ती की किसी प्यार से काम नहीं होती | |
मोहब्बत से ज़िदगी शुरू या ख़त्म नहीं होती | |
जिंदगी के हर मोड़ जब साथ हो ऐसा दोस्त | |
तो ज़िदगी किसी जन्नत से काम नहीं होती | |
तो दोस्तों यहाँ मैंने मेरी भाषा में एक सच्चे दोस्त को कुछ इस प्रकार सजाया है, शायद आपका भी ऐसा कोई दोस्त होगा जो आपके लिए आपसे भी खास होगा |
दोस्तों आपको मेरा ये Article अच्छा लगा कैसा लगा Comment में बताकर अपना विचार प्रकट करे जिस वजह से मैं और भी खूबसूरत लिखने की कोशिश करूँ |
एक शायरी दोस्त के लिए | |
खुशबू दोस्ती की किसी प्यार से काम नहीं होती | |
मोहब्बत से ज़िदगी शुरू या ख़त्म नहीं होती | |
जिंदगी के हर मोड़ जब साथ हो ऐसा दोस्त | |
तो ज़िदगी किसी जन्नत से काम नहीं होती | |
तो दोस्तों यहाँ मैंने मेरी भाषा में एक सच्चे दोस्त को कुछ इस प्रकार सजाया है, शायद आपका भी ऐसा कोई दोस्त होगा जो आपके लिए आपसे भी खास होगा |
दोस्तों आपको मेरा ये Article अच्छा लगा कैसा लगा Comment में बताकर अपना विचार प्रकट करे जिस वजह से मैं और भी खूबसूरत लिखने की कोशिश करूँ |
0 टिप्पणियाँ
Just Try To Write Few Words So Thats The Writer Get Recognise Their Writing Strength